Breaking:NH के खेत बनने पर लोगो का फूटा गुस्सा..सुबह से चक्काजाम है NH पर..NH के अधिकारी पहुँचे मौके पर…
Parasnath Singh
Published: September 10, 2019 | Updated: September 11, 2019 1 minute read
जशपुर..राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के बदतर हालत को लेकर जशपुर -पत्थलगांव मार्ग पर आज लोगो ने नगर मंच के बैनर तले चक्काजाम कर दिया है..और मौके पर पुलिस की मौजूदगी के बीच एन एक के अधिकारी पहुंचे हुए है..वही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक लोगो और अधिकारियों के बीच चर्चा का दौर जारी है..
दरअसल पत्थलगांव से होकर गुजरने वाली एनएच 43 की हालत इतनी खराब हो चली है..की सड़क मिट्टी के दलदल में परिवर्तित हो गया है.जिसके चलते आये दिन भारी वाहन एनएच में फंसने लगे है..जो लोगो के लिए सिरदर्द तो है ही इसके साथ ही पुलिस को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है..
बता दे कि एनएच 43 छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ती है..और इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ो यात्री बसों के अलावा भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन होता है..बावजूद बद से बदतर हो चुके इस सड़क की स्थिति को सुधारा नही गया..जिसके बाद आज आक्रोशित लोग पत्थलगांव की सड़कों पर उतरे है..और एनएच के अधिकारियों की इस महीने सड़क का मरम्मत करने के आश्वासन के बाद भी लोग सड़क से हटने को तैयार नही है..और एनएच पर वाहनो की लंबी कतारें लगी हुई है..