जांजगीर चांपा। जिले में शिक्षकों का युक्त युक्तिकरण प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी देखने को मिली. शासन के नियमो को दरकिनार करते हुए डीईओ,बीईओ ने अपनी मनमानी से नियमों का धज्जियां उड़ाई. जिले के ब्लाको में अलग अलग नियम बता कर शिक्षकों का युक्त युक्तिकरण कर दिया गया जिसके कारण कई स्कूल बंद हो गए, तो कई शिक्षकों को जबरन अन्य जिले स्थानांतरण कर दिया गया. जिसके चलते कई बार शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला स्तर से लेकर सरकार तक की लेकिन शिक्षकों की एक नहीं सुनी गई.
अन्य ज़िलों की अपेक्षा जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक में सबसे ज्यादा गड़बड़ी देखने को मिली. युक्त युक्तिकरण में गड़बड़ी को लेकर जब शिक्षक एकजुट होकर शासन से लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया तो सभी ने अपना पल्ला झाड़ते दिखे.पूरा गड़बड़ी का ठीकरा जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लाक शिक्षा अधिकारी के सिर फोड़ दिया. जब डीईओ की गलती की जानकारी जिला प्रशासन को समझ आई तो कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को खूब फटकार भी लगाई. यहां तक जानकारी आई कि युक्ति युक्तिकरण मामले में डीईओ, बीईओ को निलंबित के लिए उच्च अधिकारियों तक लेटर भेजा जा चुका था। लेकिन दोनों अधिकारी अपने आप को पाक साफ मानते हुए काफी दिनों तक बचे रहे, चूंकि शिक्षा विभाग में लंबे समय से कोई मंत्री नहीं होने की वजह से ये दोनों अधिकारी बचते रहे. लेकिन जैसे ही मंत्री मंडल का विस्तार हुआ और नये मंत्री के रूप में गजेंद्र यादव ने शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया प्रदेश से शिक्षा विभाग में गड़बड़ी करने वालो अधिकारियों पर शिकायत के आधार पर तावड़तोड कार्रवाई की गई, जिसमें जांजगीर चांपा जिले के शिक्षा अधिकारी, एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी नवागढ़ का स्थानांतरण अन्य जिला कर दिया गया। युक्त युक्तिकरण में गड़बड़ी का खामियाजा दोनों को भुगतना पड़ा।
इन दोनों के स्थानांतरण के बाद ब्लाक के शिक्षकों में भारी खुशी का माहौल है. वहीं जिला शिक्षा कार्यालय में भी सारे स्टाफ खुशी मनाकर एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।
