सरगुज़ा: कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

0
155
Spread the love

सीतापुर/अनिल उपाध्याय। कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2020-21 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल हुआ। इस उपलब्धि के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शासन द्वारा नगद पुरुस्कार के रूप में 10 लाख रुपये प्रदान किया गया है।

इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल होना हम सभी के लिए बड़े गर्व का विषय है। यह उपलब्धि टीमवर्क के जरिये प्राप्त हुई है। इसके लिए सुनियोजित तरीके से सभी ने मिल जुलकर काम किया जिसका परिणाम प्रदेश में दूसरे स्थान के रूप में मिला। हम कुछ अंकों के लिए प्रथम स्थान से चूक गए।इस बार कोई कसर नही छोड़ेंगे और इससे बेहतर करेंगे ताकि अगली बार पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर सके।

About The Author