
रायपुर: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कलेक्टर्स कांफ्रेंस में पहुंचते ही राजस्व विभाग के अंतर्गत जो पटवारी तीन साल से एक ही जगह पर पदस्य हैं उन्हें ट्रांसफर करने का निर्देश दिया हैं। सीएम ने सभी डीएम को कहा कि राजस्व अमले में ग्रामीण और विशेष कर शहरी क्षेत्रों में पटवारियों का तबादला जरूर करें।
सीएम भूपेश बघेल ने राजस्व विभाग की कार्य करने का तौर तरीके पर नाराज़गी जताई। उन्होंने साफ तौर कोलेक्टरों को कहा कि तहसीलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पार त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। राजस्व विभाग द्वारा होने वाले लोगों का काम समय पर नहीं करने पर अधिकारियों को चेतावनी दी। सीएम ने आगे कहा कि राजस्व प्रकरणों को समय सीमा के अंदर हो निपटाए, ग्रामीणों की सहूलियत के लिए एक सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें और लोगों का राजस्व प्रकरणों में समाधान मिले। सीएम ने कलेक्टरों के साथ संभाग कमिश्नर को भी तहसीलों का नियमित निरीक्षण करने को कहा हैं। राजस्व प्रकरणों में नामांतरण मामलों की पेंडेंसी को लेकर जताई नाराज़गी और कहा नामांतरण की लंबित प्रकरणों को समय सीमा रहते हुए जल्द निराकरण करने का निर्देश दिए।