जांजगीर चांपा। शहर में आज सियासी हलचल देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ के फायर ब्रांड नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन शहर में हो रहा है. प्रोटोकॉल के हिसाब से दोपहर 1:00 बजे सर्किट हाउस जांजगीर पहुंचेंगे.उसके बाद एक से दो बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है.बताया जा रहा है कि जेल में बंद जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात करने जिला जेल जा सकते हैं।
वही आज बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित स्थानीय नेताओं द्वारा भाजपा कार्यालय में इसी विषय को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने वाले। इसलिए आज शहर में राजनीति गर्माहट देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि कल छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत सहित उनके समर्थकों के साथ विधायक बालेश्वर साहू से मिलने खोखरा जिला जेल गए थे। जिला जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान डॉक्टर महंत ने बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को सरकार का साजिश बताया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे बदले की भावना एवं द्वेषपूर्ण कार्यवाही बताया है।
वही दूसरी ओर बीजेपी ने पूरे मामले को निष्पक्ष एवं कानून से परे कार्रवाई बताते हुए निलंबन का मांग किया है। आपको बता दे की बालेश्वर साहू के ऊपर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। जैजैपुर विधायक के जेल जाने के बाद कांग्रेस जिले में बैकफ़ुट पर आ गया है। जिसके चलते आने वाले समय कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा सकता हैं । पूर्व में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश के खिलाफ भी रेत उत्खनन मामलों में लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक की खूब किरकिरी हुई थी। वही जांजगीर चांपा विधायक के प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगे थे ,और उन्हें भी जेल जाना पड़ा था। इस तरह पूरे मामले में अब कांग्रेस का साख गिरते दिख रहा हैं। बीजेपी भी मौके को देखते राजनीति माइलेज लेने के लिए मामले को भुनाने में लगी है। आज जिला भाजपा कार्यालय में इसी विषय को लेकर बड़ा खुलासा करने वाले हैं। बीजेपी के नेताओं ने पहले भी इस मामले को निष्पक्ष और कानून से परे बताया है, कहा कि मामला किसानों से ठगी, धोखाधड़ी का गंभीर मामला हैं। न्यायालय ने साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते विधायक को जेल भेजा हैं। पुलिस 22 जनवरी तक रिमांड में लिया। इसलिए ऐसे विधायक को पद में रहने का अधिकार नहीं।
