जांजगीर-चांपा। जिले में इन दिनों पुलिस 37वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है. लोगों के लिए सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियान चला कर जागरूक कर रही है. तो वही दूसरी ओर आज जिला मुख्यालय की सड़कों पर युवा नेताओं द्वारा खुलेआम सड़क सुरक्षा अभियान का धज्जियां उड़ाते देखा गया.
दरअसल, आज बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने पर जिला मुख्यालय में उनका स्वागत रैली कार्यक्रम था. जहां सैकड़ो की संख्या पर युवा नेताओं ने रैली निकालकर अध्यक्ष का स्वागत किया. स्वागत रैली में चलती कार के दरवाजे के आजू-बाजू युवा नेता लटके दिखे. युवाओं ने जोरदार पुलिस द्वारा मनाया जा रहा 37वां सड़क सुरक्षा अभियान का धज्जियां उड़ाया. पुलिस भी चुपचाप देखते रही. रोड में खुले आम कार के दरवाजा खोलकर आजू-बाजू लटके दिखे, लेकिन किसी पुलिस वालों ने उन्हें नहीं रोक टोक किया. इससे साबित होता है कि पुलिस सिर्फ औपचारिकता पूरी करने सड़क सुरक्षा अभियान चला रही है. लेकिन दूसरी ओर युवाओं द्वारा इसका मजाक बनाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा अभियान को धत्ता बताते मोटर व्हीकल एक्ट को तोड़ा गया. लोग बिना हेलमेट के नजर आए. वहीं युवा नेता चलती कार का दरवाजा खोल कर आजू-बाजू खड़े दिखे. लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया है. क्योंकि कार्यक्रम बीजेपी युवा मोर्चा का था इसलिए सत्ता सरकार को देखते पुलिस नतमस्तक दिखी. इधर जिले के पुलिस अधीक्षक साहब तूफानी दौरे कर लोगों को सड़क सुरक्षा अभियान का पाठ पढ़ा रहे है.
