नई दिल्ली। नए साल में कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 2026 की शुरुआत में कार लोन की ब्याज दरें काफी आकर्षक हो गई हैं और कुछ बैंक महज 7.40 प्रतिशत की शुरुआती दर पर कार लोन ऑफर कर रहे हैं। सही बैंक और सही ऑफर चुन लिया जाए तो न सिर्फ आपकी मासिक EMI कम होगी, बल्कि पूरे लोन पीरियड में लाखों रुपये के ब्याज की बचत भी संभव है।
मौजूदा समय में सरकारी और निजी दोनों सेक्टर के बैंक कार लोन पर प्रतिस्पर्धी दरें पेश कर रहे हैं। हालांकि ब्याज दर लेंडर, ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल, सिबिल स्कोर और बैंक के साथ संबंधों पर निर्भर करती है। Paisabazaar.com के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2026 में कार लोन की ब्याज दरें 7.40 प्रतिशत सालाना से शुरू होकर 14 प्रतिशत तक जा रही हैं। ऐसे में बिना तुलना किए लोन लेना घाटे का सौदा साबित हो सकता है।
सरकारी बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस समय सबसे सस्ती शुरुआती दर 7.40 प्रतिशत पर कार लोन दे रहा है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शुरुआती दरें करीब 7.50 प्रतिशत के आसपास हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी एक अच्छा विकल्प है, जहां ब्याज दरें 7.60 से 9.20 प्रतिशत के बीच हैं और खास बात यह है कि बैंक 31 मार्च 2026 तक प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर रहा है। कई बैंक अपने पुराने ग्राहकों को अतिरिक्त छूट दे रहे हैं। उदाहरण के तौर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, मौजूदा होम लोन ग्राहकों और कम से कम छह महीने से बैंक से जुड़े कस्टमर्स को 0.25 प्रतिशत तक की ब्याज छूट देता है।
अगर कोई ग्राहक 7.40 प्रतिशत की सबसे कम ब्याज दर पर 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन लेता है, तो यूनियन बैंक के कार लोन कैलकुलेटर के मुताबिक उसकी मासिक EMI करीब ₹19,990 होगी। पूरे 5 साल में इस लोन पर लगभग ₹1.99 लाख रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे। यानी कुल मिलाकर बैंक को करीब ₹11.99 लाख रुपये लौटाने होंगे।
वहीं निजी बैंकों की बात करें तो उनकी ब्याज दरें सरकारी बैंकों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हैं। एचडीएफसी बैंक में कार लोन की शुरुआत करीब 8.20 प्रतिशत से होती है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक की शुरुआती दर लगभग 8.50 प्रतिशत है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक के कार लोन भी अपेक्षाकृत महंगे माने जा रहे हैं।
कुल मिलाकर अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें, ऑफर्स और शर्तें जरूर तुलना करें। थोड़ी सी समझदारी से चुना गया बैंक आपके बजट पर बोझ कम कर सकता है और कार खरीदने का सपना और भी आसान बना सकता है।
इसे भी पढ़ें –
