
जांजगीर चांपा। जिला पंचायत कार्यालय में आज सभी जिला पंचायत सदस्यों की सामान्य पंचायत एवं सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी. समय पर सभी सदस्य पहुंच गए थे, लेकिन कई विभाग के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे जिसको लेकर सभी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पंचायत अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई.
बैठक में कई एजेंडों को लेकर चर्चा होना था लेकिन आपसी तालमेल नहीं बन पाने के कारण बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा नहीं हुई.सदस्यों ने अधिकारी के ऊपर बैठक में एजेंडों को विलोपित करने का भी आरोप लगाया। वहीं बैठक में जब सदस्यों ने DMF और CSR मद की जानकारी मांगी तो अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. जिसको लेकर सभी सदस्यों ने नाराज होकर सामान्य सभा की बैठक को स्थगित कर बाहर निकल गए.
इस तरह जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक स्थगित होने से जिले की प्रमुख एजेंडों पर चर्चा नहीं हो पाई एवं समय एवं पैसे दोनों का दुरुपयोग हुआ.आने वाले समय में अधिकारी अभी विभाग के कर्मचारियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए.जिला पंचायत जांजगीर चांपा में 17 सदस्यों की संख्या है जिसमें 13 महिला सदस्य एवं 4 पुरुष सदस्य हैं।