
जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय के बी टी आई चौक के पास अटल परिसर एवं डीईओ ऑफिस के बाजू में बने नव निर्मित चौपाटी के लोकार्पण को लेकर दो बीजेपी नेताओं में बीच आपसी खींचतान देखने को मिल रहा है. लोकार्पण की तिथि खिसकते जा रहा है. एक बीजेपी नेता द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव को रायपुर जाकर लोकार्पण के लिए आमंत्रित कर बैनर पोस्टर लगा कर शहर में तैयारी शुरू कर दिया था, लेकिन एन वक्त पर उनकी तैयारी में पानी फिर गया जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आना कैंसिल हो गया,इसके लिए तिथि भी तय हो गया था, बाद में पता चला कि इसके लिए नगर के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता को लोकार्पण की जानकारी नहीं दी गई थी. जब उस वरिष्ठ नेता को पता चला कि उनकी जानकारी के बैगर पूरा कार्यक्रम तय कर दिया गया है, वे नाराज हो गए. उन्होंने ऐसा चकरी चलाया कि पूरा कार्यक्रम का रूपरेखा ही बदल गया. अब वरिष्ठ नेता जी ने अपने हिसाब से कार्यक्रम तय कर 13 सितम्बर को लोकार्पण कार्यक्रम तय किया गया है. लेकिन दूसरे गुट के नेता जी अब नाराज हो गए है.उनकी मेहनत पर पूरा पानी फिर गया। 13 सितम्बर को उप मुख्यमंत्री मंत्री अरुण साव, सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व नेताप्रतिपक्ष,बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी के नेताओं के कर कमलों से 50 लाख में निर्मित अटल परिसर, चौपाटी का लोकार्पण और 467 लाख में बने नालंदा परिसर का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।