
जांजगीर चांपा। जांजगीर के नैला रेलवे फाटक
के पास ओवर ब्रिज निर्माण एवं जिला मख्यालय में
एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग को लेकर आज जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए .उनके साथ-साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उनके समर्थन देने के लिए रोड पर उतर गए है, उन्होंने बताया यह मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन रेलवे के अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा इस और किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. रेलवे फाटक हमेशा बंद होने की वजह से लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं किसी को नौकरी या स्कूल कॉलेज ,हॉस्पिटल जाना होता है तो घंटे बारिश, धूप इंतजार करना पड़ता है..जिसको दूर करने के लिए वहां ओवर ब्रिज एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मुख्यालय में जरूरी हो गया है… आपको बता दें कि इस ओवर ब्रिज की बजट में राशि पास हो गई लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पा रही है..इन्हीं मांगों को लेकर जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप धरने पर बैठे हैं. विधायक के इस धरना प्रदर्शन में जिला मुख्यालय के कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया. सुरक्षा को लेकर रेलवे एवं शहर के पुलिस मौके पर तैनात है. विधायक व्यास कश्यप का कहना है कि यह कोई पार्टी का आंदोलन नहीं है, यह जन समस्या को लेकर दलगत राजनीति से दूर हो कर लोगों को सामने आना चाहिए..उनका कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक में प्रदर्शन करते रहेंगे आगे और आंदोलन जारी रहेगा। आगे कहा कि फुट ओवर को लेकर विधायक ने रेलवे के अफसर को कई बार पत्र लिख चुके वही व्यक्तिगत मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया गया है . लेकिन अभी तक किसी प्रकार से रेलवे अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है. नहरिया बाबा मंदिर के पास भी लोग तीन ट्रैक पार करके भगवान बजरंगबली के दर्शन करने जाते हैं. वहां भी फुटओवर की आवश्यकता है. रेलवे स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जिला मुख्यालय के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।