
जांजगीर चांपा। अकलतरा में 6 महीने से नगर के मुख्य मार्गो एवं वार्डो में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है नगर में चारों तरफ अंधेरा छाया है , इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह राणा जी के नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जी को स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के लिए ज्ञापन दिया गया. मांग पूरा नहीं होने पर नगर पालिका में ताला बंदी की जाएगी.जिसमें पार्षद धनराज सिंह चौहान जी , पार्षद कमलेश वैष्णव जी , पार्षद दिनेश दास जी , पार्षद मुरलीधर मिश्र जी , पार्षद राज कुमार सिंह ,पार्षद श्रीमती सुभद्रा साहू जी ,पार्षद श्रीमती सुनीता प्रसाद जी , पार्षद श्रीमतीसुनीता सिंह जी ,पार्षद राज कुमार अग्रवाल जी ,पार्षद माधुरी देवी पालीवाल, पार्षद श्रीमती वैशाली सिंह जी ,पार्षद मोनू नामदेव,पार्षद सुरेश मिर्चन्य, पार्षद विजय खंडेल ,पार्षद श्रीमती समिता सिन्हा जी ,पार्षद अभिषेक बंजारे ,पार्षद श्रीमती रूखमणि वैष्णव , पार्षद देवनारायण बरेठ,विवेक सिंह , संतन सिन्हा भी उपस्थित रहे ।