आपके अनुभवों के दम पर दूसरों के बारे में राय न बनाएं। ऐसा न लगने दें कि आप दूसरे लोगों को उनसे ज्यादा समझने लगे हैं। वे आपसे अलग जीवन जी रहे हैं। हो सकता है कि किसी व्यक्ति के जीवन में कुछ बुरा है, वह किसी और के लिए सही हो। लोगों को अपने हिसाब से जीवन जीने दें और उनके फैसलों में दखल न दें।





