डा. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर में पत्रकार एवम परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन..
जांजगीर चांपा। डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप अपने ज्ञान का उपयोग समाज की भलाई के लिए करते रहे हैं, पत्रकारगण भी इसी समाज का अभिन्न अंग है जो की समाज की भलाई के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं इसलिए आज का यह स्वास्थ्य शिविर पत्रकारगण एवं उनके परिजनों के लिए आज था। सभी पत्रकार साथी स्वस्थ रहें मस्त रहें व्यस्त रहें, उपरोक्त उदगार आज संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर में डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा।
रविवार सुबह 9 बजे सबसे पहले स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पाण्डेय स्वास्थ्य चेकअप के लिए पहुंचे, फिर पुरषोत्तम राठौर, राजेश सिंह क्षत्री, शशि भूषण सोनी, शैलेश शर्मा, संजय यादव, निलेश तिवारी, गोपाल शर्मा, योगेश शर्मा, उमेश कुमार कश्यप, लखेश्वर यादव, मनीष चंद्रा, मनोज थवाईत, मुरली नायर, हर्षित तिवारी, सीताराम नायक, हरीश राठौर सहित बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, वेब मीडिया के पत्रकारों ने सपरिवार पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर में पहुंचे पत्रकारों का कहना था कि जिला मुख्यालय में पहली बार पत्रकारों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता किसी ने करते हुए इस तरह का आयोजन किया है, जिसे हर साल होना चाहिए। जिस पर जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि समाजसेवी, वेद विषारद डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में आज का यह आयोजन किया गया है, पत्रकार साथी चाहेंगे तो एक वर्ष क्यों, हर 6 माह में उनके लिए यह आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद अरमान खान, राधे थवाईत, कृष्णा, पंकज यादव, आर्यन सिंह, परमेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी एवम आमजन उपस्थित रहे।
संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर के संचालक डॉ लोकेन्द्र कश्यप ने बताया की आज के इस मेगा हेल्थ कैंप में आने वाले लोगों को ब्लड प्रेशर, ईसी जी, 2D एको,ब्लड सुगर यूरिन टेस्ट, HBA1C, Oxygen saturation/BMI,CBC/serum creatinine/Cholesterol/ टी.एम.टी. (ट्रेड मिल टेस्ट), डेन्टल चेक अप सहित विभिन्न प्रकार की जांच की गई। आज के इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. लोकेंद्र कश्यप मेडिसिन विशेषज्ञ, वसुंधरा कश्यप (सीनियर डेंटल सर्जन), डॉ. निकिता सिंह (जनरल फिजिशियन), जानू चश्मा घर के स्टाफ सहित संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर के स्टाफ उपस्थित रहे।
25 लोगो ने कराया आई चेकअप, 30 ने ईसीजी तो 65 का हुआ अन्य जांच
आज के इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 25 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई वही 30 से ज्यादा लोगों का ईसीजी किया गया, वही 65 लोगो का ब्लड प्रेशर, शुगर, सहित अन्य प्रकार की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर को लेकर पत्रकारों एवम उनके परिजनों में काफी उत्साह देखा गया।
