
Raipur News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन न मिलने पर बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा है। बीजेपी ने कहा है कि दिवाली के त्योहार में भी कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है और वह मायूस हैं। सरकार को अपने अफसरों की चिंता नहीं है। आखिर बिना वेतन वह दिवाली कैसे मनाएंगे? केंद्र सरकार की तरफ से घोषित महंगाई भत्ता भी सालों से नहीं दिया गया है।