
आज के डिजिटल दौर में गूगल हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सवालों के जवाब से लेकर पढ़ाई, मनोरंजन, वीडियो, गेम्स और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स तक। सब कुछ गूगल पर ही मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल सिर्फ काम का ही नहीं, बल्कि मजेदार सरप्राइज देने में भी माहिर है? ऐसा ही एक दिलचस्प फन फीचर इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जिसका नंबर है 67।
अगर आप गूगल के सर्च बार में सिर्फ 67 या 6-7 टाइप करके सर्च करते हैं, तो कुछ सेकेंड के लिए आपकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन हिलने लगती है। अचानक स्क्रीन का कांपना कई यूजर्स को चौंका देता है और पहली बार देखने पर लगता है कि शायद डिवाइस में कोई खराबी आ गई हो। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह कोई बग नहीं, बल्कि गूगल का जानबूझकर बनाया गया मजेदार ईस्टर एग है।
दरअसल, यह फीचर इंटरनेट पर वायरल होने वाले ‘शेक’ मीम और यंग जनरेशन में पॉपुलर ब्रेनरॉट स्लैंग से इंस्पायर्ड है। गूगल समय-समय पर ऐसे छोटे-छोटे फन एलिमेंट्स जोड़ता रहता है, ताकि यूजर्स को सर्च के दौरान कुछ नया और एंटरटेनिंग अनुभव मिल सके। 67 सर्च करने पर कुछ पल के लिए स्क्रीन हिलती है और फिर अपने आप सामान्य हो जाती है।
अगर किसी कारण से स्क्रीन तुरंत नॉर्मल न लगे, तो रिफ्रेश या बैक करने पर सब कुछ पहले जैसा हो जाता है। यानी यह फीचर सिर्फ मनोरंजन के लिए है, चिंता की कोई बात नहीं।
आप भी ट्राई करना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। अपने फोन या कंप्यूटर में गूगल खोलिए, सर्च बार में 67 लिखकर एंटर दबाइए और फिर खुद देखिए यह छोटा सा डिजिटल मजा। कुछ सेकेंड की यह हलचल यकीनन आपको भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी।
इसे भी पढ़ें –




