जांजगीर चांपा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है, “कांग्रेस बताए, जिस किसान से ठगी हुई है, उनके साथ खड़े हैं या आरोपी के साथ?” यह बयान विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी के बाद आया है, जिन पर 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है । पूर्व नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे किसान के साथ हैं या आरोपी के साथ। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी की नीतियों का परिणाम है । उन्होंने ये बाते प्रेसवार्ता में कही।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मिलने जांजगीर जेल पहुंचे। उन्होंने विधायक साहू से 25 मिनट तक बातचीत की और उनका हालचाल जाना। बघेल ने आरोप लगाया कि विधायक साहू को झूठे मामले में फंसाया गया है और भाजपा को उनकी लोकप्रियता रास नहीं आ रही है । विधायक साहू पर 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसमें उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बघेल ने कहा कि वह न्यायालय पर विश्वास करते हैं और उम्मीद है कि साहू जल्द रिहा होंगे ।
जांजगीर चांपा जिले में सियासी गरमाहट बढ़ गई है, जहां कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। विधायक साहू पर आरोप है कि उन्होंने सहकारी बैंक में मैनेजर रहते हुए किसान राजकुमार शर्मा के साथ धोखाधड़ी की है।
विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ आरोप :
– किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी।
– फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर पैसे निकाले गए।
– विधायक साहू ने अपने और अपनी पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए।
