
जांजगीर चांपा। जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ी शंकर इन दिनों ठगों का ठिकाना बना हुआ है यहां के युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस ठगी के मास्टर माइंड है यहां ठग लोगों को ट्रेनिंग में अधिक मुनाफा देकर उनसे ठगी कर रहे हैं । इसी तरह से यहां के ठगों ने बम्हनीडीह के एक युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे दो लाख रुपए ठग लिये जिसकी शिकायत नवीन सराफ निवासी बम्हनीडीह ने पुलिस अधीक्षक से की अपनी शिकायत में बताया है की पोड़ीशंकर थाना बम्हनीडीह निवासी अभिषेक नामदेव पिता तपेश्वर उर्फ बुल्लू नामदेव के द्वारा उससे 6 महीने में पैसा डबल कर वापस करने के नाम से पैसा लेकर ठगी करने का आरोप लगाया है प्रार्थी का आरोप है कि पिता पुत्र ने मिल कर पहले तो उसे तरह तरह के लालच और प्रलोभन दिया और 200000 लाख रुपए ले लिये प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में आरोप लगाया है कि अभिषेक नामदेव और तपेश्वर नामदेव उर्फ बुल्लु उसके पास अपने मारूति सुजुकी स्विफ्ट वाहन क्रमांक CG 11 B J 3516 में फरवरी 2024 को उसके घर गये और कहने लगे की भैया आज कल मैं ट्रेडिंग का व्यवसाय कर रहा हूं और 6 महीने में पैसा डबल कर के वापस दे देता हूं । साथ ही कहने लगा कि आप भी मुझे पैसा दो मै दिये रकम को ट्रेडिंग में लगाऊंगा। तब प्रार्थी ने बोला कि मैं इसके बारे में घर में बात करेगा उसके बाद फिर बताऊंगा फिर अभिषेक नामदेव अपने पिता तपेश्वर उर्फ बुल्लू नामदेव फिर से प्रार्थी से मिले और कहने लगे, पैसा लगा दो भैया मैं सबको 6 महीने में डबल कर के देता हूं आप विश्वास रखो आपको भी दूंगा । पर समय पुरा होने के बाद से दोनों प्रार्थी से लिये रकम वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं जिले लेकर प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । दोनों व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी से लिये रकम के बदले में उसे एक्सीस बैंक का चेक दिया है ।
झारखंड के जामताड़ा की तरह छत्तीसगढ़ का छोटा सा गांव पोड़ीशंकर भी ठगों का गढ़
जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव पोड़ीशंकर में दर्जनों ठगों का ठिकाना है यहां के युवा भी झारखंड के जामताड़ा के साइबर ठगों की तरह मशहुर है यहां के दर्जनों ठग लोगों को 6 महीने में बडल कर पैसा रिटर्न करने के नाम से पुरे छत्तीसगढ़ में अपना जाल फैला कर अरबों रुपए की ठगी कर के बैठे हैं यहां पीयूष जायसवाल अभिषेक नामदेव तपेश्वर नामदेव उर्फ बुल्लु नामदेव जैसे बड़े ठग लोगों से लाखों करोड़ों की ठगी कर आराम की जिंदगी बिता रहे हैं वहीं पीयूष जायसवाल वर्तमान में जेल में ठगी के मामले बंद है तो वहीं पिता पुत्र अभिषेक नामदेव और तपेश्वर नामदेव लोगों से ठगी करने के बाद आराम से अपना जीवन जी रहे हैं इनके अलावा यहां और भी बहुत सारे ठग इस गांव में बैठे हैं ।