चंद्रपॉल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

0
89
Spread the love

 वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 22 वर्षों के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अनुसार चंद्रपॉल ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया। 41 वर्षीय चंद्रपॉल पिछले वर्ष मई से वेस्टइंडीज टीम की तरफ से नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 22 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में 164 टेस्ट मैचों में 51.37 की औसत से 11867 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 203 रहा। वे वेस्टइंडीज की तरफ से टेस्ट मैचों में रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा (11953 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चंद्रपॉल ने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 1994 में गयाना में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, जहां उन्होंने अर्द्धशतक बनाया था और घरेलू टीम ने यह मैच पारी और 44 रनों से जीता था। उनका अंतिम टेस्ट पिछले वर्ष मई में बारबाडोस में इंग्लैंड के किलाफ रहा, जिसे वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज में बराबरी की। उन्होंने 268 अंतरराष्ट्रीय वन-डे और 22 ट्‍वेंटी-20 मैचों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया।

About The Author