CG – दंतेवाड़ा के KK रेललाइन पर नक्सली उत्पात का डर, 12 घंटे थम गए ट्रेन के पहिए

0
201
Spread the love



Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर पत्थर डाल कर मार्ग बाधित कर दिया गया। नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका में रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। रेलवे प्रबंधन ने कुछ ट्रेनों को भांसी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया । माओवादी दहशत की वजह से 12 घंटे अधिक समय तक किरंदुल-कोत्तवालसा केके रेलवे मार्ग बंद रहा।

About The Author