
जांजगीर चांपा। शनिवार को जिला मुख्यालय में नगर पालिका जांजगीर नैला द्वारा आयोजित अटल परिसर चौपाटी एवं नालंदा परिसर का लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम बी टी आई चौक के पास रखा गया था. कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारीयो के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सहित सभी पार्षदो को दिया गया था.लेकिन कार्यक्रमों में कार्यक्रम संचालन से लेकर,माइक,मंचीय व्यवस्था,और कार्यक्रम की संख्या को लेकर भारी अव्यवस्था देखने को मिला.जिसके चलते उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नाराज़गी व्यक्त की है.मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर से चांपा का कार्यक्रम ज्यादा व्यवस्थित बताया गया। चांपा के कार्यक्रम में मंचीय व्यवस्था काफी अच्छी रही, अतिथि स्वागत से लेकर बैठक व्यवस्था की सराहना किया गया। लेकिन जांजगीर के कार्यक्रम में पूरी तरह अव्यवस्था को लेकर कुछ अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
नगर पालिका के अधिकारी को तो पार्षदों व नपा कर्मचारियों के अलावा कोई पहचान भी नहीं पाया.जबकि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी. लेकिन वे कार्यक्रम में अनजान नजर आए। पूरे कार्यक्रम को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,पार्षदो के भरोसे छोड़ दिया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदो के लिए भी यह पहला अनुभव था जिसके कारण वे भी समझ नहीं पाए कि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम का प्रोटोकॉल कैसा रहता है. कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका की खूब किरकिरी हुई. शहर के लोग तरह तरह के चर्चे करने लगे। कार्यक्रम में स्वागत के लिए पार्षदों को भी मौका नहीं मिला मंच में जरूरत से ज्यादा लोग बैठ जाने की वजह भी कार्यक्रम पूरा तरह अव्यवस्थित रहा।
अटल परिसर में बनाए कलाकृति कलाकारों को प्रशांत सिंह ने किया सम्मान….
भाजपा युवा नेता प्रशांत सिंह के घर जाकर डिप्टी सीएम ने चाय नाश्ते किया. वही अटल परिसर में बनाए गए कलाकृति कलाकारों का सम्मान प्रशांत सिंह के नेतृत्व में डिप्टी सीएम के हाथ से साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.जिसको लेकर कलाकारों ने प्रशांत सिंह का आभार जताया .लेकिन कलाकारों को नगर पालिका द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अतिथि के हाथों सम्मानित करना था जिसको नगर पालिका भूल गया।