
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले में आगामी 8 अगस्त को मुख्यमंत्री का संभावित दौरा प्रस्तावित हुआ है. जानकारी के अनुसार अनु.जाति प्राधिकरण का बैठक लेंगे जिसमें प्रदेश के कलेक्टर, सचिव, स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. जिला प्रशासन इसकी तैयारी में लग गया है. जिला पंचायत कार्यालय में इसकी तैयारी को लेकर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ की बैठक में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी कर सकते हैं।