
जांजगीर चांपा। सड़क हादसों का दौर जारी हैं। ग्राम कुटरा नवा तालाब के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार स्कूटी पीछे जा टकराई, हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है, ग्रामीणों में आक्रोश है ।
मिली जानकारी अनुसार,, 18 वर्षीय सुमित कश्यप जो कि अपने मामा गांव कुटरा में ही रहता था, वही 19 वर्षीय प्रहलाद कश्यप दोनों दोस्त मिलकर गुरुवार की रात 10 से 10.30 बजे के बीच स्कूटी में निकले थे। जहां गणेश उत्सव में गाना गाने की रिहल्स को लेकर दोनों अपने अन्य साथियों को लेने जाने को निकले थे।
इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे स्कूटी जा टकराई हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आने पर डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल जांजगीर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद आज सुबह से ग्रामीणों में भरी आक्रोश है, दोनो की मौत होने पर गांव में शोक की लहर है. सड़क के किनारे खड़ी ट्रक के चक्कों के हवा को ग्रामीणों ने निकाल दिया है और ट्रक को ले जाने नहीं दे रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और समझाईस दी जा रही है, ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है।