
जांजगीर चांपा। न्यूको सीमेंट फैक्ट्री आरसमेटा के असिस्टेंट मैनेजर के साथ चार लोगों ने प्राणघात हमला कर मारपीट किया है. घटना मुलमुला थाना क्षेत्र का हैं.पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुलमुला थाने में अपराध दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.असिस्टेंट मैनेजर को कार में उतार कर मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. अस्सिटेंट मैनेजर का नाम जितेन्द्र तिवारी हैं. बताया जा रहा है की मारपीट करने वाले एक आरोपी जनपद सदस्य हैं।
घटना आज दिनांक को जब आरसमेटा सीमेंट फैक्ट्री से काम समाप्त कर जितेन्द्र तिवारी असिस्टेंट मैनेजर घर वापस जाने के लिए अपने कार में बैठा था तभी घात लगा कर बैठे चारों आरोपी कार के पास आकर जबरन कार से उतार कर जितेन्द्र तिवारी को डंडे हाथ से मारपीट करते हुए हमला कर दिया.असिस्टेंट मैनेजर को लात, घुसो ,डंडे से मारते हुए दूर ले गए किसी तरह जितेंद्र तिवारी ने अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी, तब जाकर पुलिस में चारों आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मौके में मारपीट करते हुए घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपियो द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्लांट में नौकरी लगने को लेकर मारपीट हुई है. वहीं आरोपी में एक जनपद सदस्य है आरोपियों का नाम बालमुकुंद वर्मा, मुकेश चौहान, मुलेश्वर कश्यप, मुकेश पटेल है. पुलिस इन चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच कर रही हैं।