
जांजगीर चांपा। जिले में सैकड़ो की संख्या में अवैध रूप से बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं.और जिले की पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही हैं. आप यह जानकर आश्चर्य होंगे कि जांजगीर चांपा जिले बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या वर्षों से अपनी पहचान छुपा कर निवासरत हैं. बाकायदा उनका राशन कार्ड,आधार कार्ड भी बना हुआ है. लेकिन अभी तक जिले की पुलिस सिर्फ हाथ में हाथ धरे बैठी हुई हैं. जब इस मामले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय से चर्चा कर शिकायत की गई तब एसपी का कहना था कि जिले में एक टीम बनाई गई है जो इस मामले में संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ कर जांच कर रही हैं। लेकिन शहर के कोतवाली में न तो सही तरीके से मुसाफिरी दर्ज की जाती है,न हीं होटल,लॉज एवं किराएदारों का रिकॉर्ड है।
हफ्ते भर पहले जिले के कोटमी सुनार में एक मामला भी सामने आया था जहां एक युवक अपनी पहचान छुपा कर कई महीनो से रहता था बाद में जब उसकी जांच हुई तो पता चला कि वह फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाने के लिए सरपंच के पास गया था तब सरपंच को शक हुआ तब उस पर जांच शुरू हुए, और शख्स फर्जी निकला बाद में पुलिस ने उस पर संवैधानिक कार्रवाई भी की। छत्तीसगढ़ में पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही, दुर्ग में भी एक मामला सामने आया था जहां एक महिला पहचान छुपा कर रहती थी, दुर्ग पुलिस ने भी इस पर कार्रवाई की हैं. लेकिन जांजगीर चांपा पुलिस अभी तक इस मामले में गंभीर नहीं हैं।
इस तरह देखा जाए तो जिले में सैकड़ो की संख्या लोग संदिग्ध रूप से यहां व्यापार करने के बहाने आए हुए है. व्यापार के आड़ में पहचान छिपाकर है. व्यवसाय के नाम पर बिरयानी सेंटर,गद्दा रजाई,सेलून की दुकान खोलकर व्यापार कर रहे हैं. कई तो वर्षों से यहां राशन कार्ड बनवाकर रह रहे हैं. पुलिस जांच कर कार्रवाई करें तो कई मामले सामने आएंगे. जिले में लंबे समय से इस बात की चर्चा है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच नहीं कर रही है जबकि इस मामले जांच की आवश्यकता ही.ऐसे सैकड़ो की संख्या लोग अवैध रूप से अपनी पहचान छुपा कर शहर में निवासरत हैं। अगर पुलिस एक अभियान चलाकर इस मामले में गंभीरता से जांच करें तो शहर के प्रत्येक वार्ड में एक दो अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. शहर में कई ऐसी घटनाएं भी घटित हुई है जिसको पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है ऐसे में यह मामला और संदिग्ध हो जाता है।