जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता पार्टी के जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी के खिलाफ बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि सांसद प्रतिनिधि द्वारा अपने पद का धौंस दिखा कर अवैध वसूली एवं रेत ठेकेदारों को फर्जी शिकायत करने ने नाम पर डराया धमकाया जा रहा है। आए दिन इनके ऊपर कई प्रकार की शिकायत देखने व सुनने को मिल रहा है। हाल ही में अपने ही पार्टी सक्ति जिले के जिला भाजपा उपाध्यक्ष के खिलाफ फर्जी शिकायत करने का भी आरोप है। जिला भाजपा उपाध्यक्ष भुवन भास्कर का कहना है उनकी शिकायत फर्जी एवं निराधार है आए दिन लोग ब्लैक मेल करने के लिए ऐसे शिकायत करते रहता है।
वही दूसरी ओर सारागांव मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह (अनु) राठौर द्वारा लगातार क्षेत्र में मारपीट, गुण्डागर्दी एवं अवैध वसूली जैसे कृत्यों का संचालन करने की शिकायत सारागांव मंडल के कार्यकर्ताओं में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से किए है। उनकी शिकायत है उनकी गतिविधियाँ से पार्टी की छवि गंभीर रूप से धूमिल हो रही हैं और नगर पंचायत सारागांव एवं आसपास के क्षेत्रों में पार्टी के प्रति विरोध का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र राठौर (अन्नू ) के खिलाफ नगर पंचायत बाराद्वार से सहायक राजस्व निरीक्षक पर मारपीट का आरोप सिद्ध हुआ है तथा उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 3(1)(डी) एस.सी/एस.टी एक्ट, धारा 115(2) भा.दं.सं., 221 भा.दं.सं., 224 भा.दं.सं., 296 भा.दं.सं., 351(3) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज है। हालांकि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की हैं. सिर्फ जांच की औपचारिकता निभाते आरोपी को खुला छूट दी हैं।
इसी प्रकार शिकायत है एवं नगर पंचायत सारागांव में भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की अटल परिसर मूर्ति स्थापना कार्य अपने चचेरे भाई से कराकर उसके सम्मान के विपरीत बिना चौक- चौराहे के गड्ढे में निर्माण कर मूर्ति स्थापित किया गया है और गुणवत्ताविहीन कार्य कराकर पैसों का बंदरबाट किया गया है।
इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में धीरेंद्र सिंह (अनु) राठौर को तत्काल मण्डल अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी की छवि एवं अनुशासन की रक्षा करने की शिकायत प्रदेश संगठन मंत्री से किया गया हैं। ऐसे लोगों के कारण पार्टी की छवि तो खराब हो रही है साथ ही अच्छे पार्टी में काम करने वालो मेहनती कार्यकर्ताओं की भी बदनामी हो रही है। अपराधिक छवि वाले नेता अपने स्वार्थ सिद्धि के कारण पार्टी के छवि को खराब कर रहे हैं।
