जांजगीर । जिले के एक कांग्रेसी विधायक के करीबी पर गंभीर आरोप लगे है। एक शासकीय विभाग के अधिकारी ने नाम नहीं बताने के शर्त पर दोनों के बीच का बातचीत का आडियो सुनाया हैं। बातचीत पर कांग्रेसी विधायक के करीबी व्यक्ति विधायक के नाम किसी मामले में अधिकारी की शिकायत उच्च अधिकारी से करने एवं मामला विधानसभा में उठाने की धमकी दे रहा है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता कि उस विधायक के करीबी व्यक्ति ने कितनी हिम्मत की है। एक शासकीय अधिकारी को फोन में धमका रहा हैं। वह अपने आप को विधायक से कम नहीं समझता है। कई अवैध कामों में विधायक का नाम इस्तेमाल कर मोटी कमाई करने के फिराक में रहता है। लेकिन अधिकारी ने भी इसकी शिकायत किसी से नहीं की है उनका कहना है कि विधायक की बदनामी की वजह से वह किसी से शिकायत नहीं कर रहा है। हमारे न्यूज रिपोर्टर द्वारा बहुत कहने पर बड़ी मुश्किल से आडियो क्लिप को सुनाया, लेकिन शर्त रखी कि किसी को हम नाम उजागर नहीं करेंगे।
अधिकारी का कहना है कि विधायक और उनके करीबी व्यक्ति के काले कारनामे को समय आने पर एक दिन पूरे मीडिया जगत में उजागर करेंगे। विधायक ने भी अपने करीबी व्यक्ति को खुली छूट दे रखी है। जिसके कारण अब विधायक के घर में कलह शुरू हो गया हैं। साथ ही विधायक का बाहर भी उनके ही कार्यकर्ता उनको भला बुरा सुना रहे हैं। विधायक के समर्थकों का कहना है कि एक दिन इसी व्यक्ति के वजह से विधायक को नुकसान उठाना पड़ सकता है। और ये एक दिन विधायक को डूबा कर रखेगा। पूरे शहर में यही चर्चा आम हो गया है। लेकिन विधायक का आंख अभी बंद हैं। विधायक कुंभकर्णी नींद में हैं।
विधायक को भी बिना मेहनत करे मोटी रकम मिल जा रहा है. इसलिए विधायक भी उस गरीबी व्यक्ति के दर्जनों गलती को नजरअंदाज करते उसके गलती में हामी भरता हैं। लेकिन वह दिन दूर नहीं कि कब विधायक और उस विधायक के करीबी व्यक्ति के काले कारनामे का वीडियो, ऑडियो वायरल हो जाय। अधिकारी का कहना है कि समय आने पर अगर सुधार जाय तो ठीक नहीं तो आने वाले समय में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
