जांजगीर चांपा । विधायक प्रतिनिधि व ग्राम पंचायत कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर इन दिनो 420 के आरोप में जिला जेल में बंद है. लेकिन विगत तीन दिनों से बीमारी बता कर जिला हॉस्पिटल जांजगीर के बंदी वार्ड में भर्ती हैं. जब मीडिया को जानकारी लगी तब जिला हॉस्पिटल में बिना हथकड़ी के आरोपी खुला बिस्तर पर लेता हुआ था. मीडिया को देख सुरक्षा में लगे सिपाही ने उन्हें हथकड़ी लगाया. इस प्रकार सुरक्षा लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है जिला जेल के जेलर के अनुसार बुखार आने पर बंदी का ब्लड सैंपल जिला हॉस्पिटल भेजा गया था जहां डाक्टरों ने पेट दर्द,बुखार बता कर भर्ती किया है.
मामले में अब जिला हॉस्पिटल प्रबंधन व जिला जेल के जेलर पर सवाल उठ रहा है कि आखिर आरोपी को ऐसी क्या गंभीर बीमारी है जिसकी वजह से इनको 3 दिनों से जिला हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ गया है. या कहे बीमारी का बहाना है नेतागिरी का धौंस हैं. लगातार देखा जाता है कि नेतागिरी चमका कर जेल में बंद आरोपी बीमारी का बहाना बता कर जिला हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते है. जबकि जेल में अलग से डाक्टरों की व्यवस्था होती है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं। आरोपी पर दो मामलों में अलग अलग थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हैं। वही आरोपी की पत्नी जो जनपद सदस्य है उनके ऊपर भी जमीन हेराफेरी का मामला दर्ज है जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
आरोपी गौतम राठौर सक्ति विधायक के प्रतिनिधि है.सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा एवं बम्हनीडीह में छल कपट और धोखाधड़ी करने के मामले में गौतम राठौर के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था. आरोपी के द्वारा किया गया अपराध धारा 420, 468, 467, 471,34 भादवि. का थाना चांपा में अपराध पंजीबद् है.
दूसरे मामले में दूसरे के जमीन को अपना बताकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर लाखों रुपया की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में किया गया अपराध पंजीबद्ध है. जिसमें आरोपी गौतम राठौर एवं उसकी पत्नी के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 420,467,468, 471,34 भादवी के तहत किया गया हैं।
