जांजगीर चांपा। लिंक रोड एम एल टी कंपलेक्स में दिखा कब्र खोदकर खाने वाला अनोखा जानवर कबर बिच्छू जिसको देख कर लोगों कातूहल बना रहा । आज सुबह 11:00 बजे जब एमएलटी कंपलेक्स के संचालक देवाशीष तिवारी ने देखा कि उनके ऑफिस के अंदर कोई अनोखा जानवर घुसा हुआ है .तब घबरा कर उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया. तब तक वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गया था. सभी उस अनोखा जानवर को देखने के लिए उत्सुक थे। तब स्नेक मेन टिंकू शुक्ला को फोन कर बुलाया गया .जहां उन्होंने इस अनोखा जानवर कबर बिच्छू को रेस्क्यू किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
इस अनोखा जानवर के बारे में बताया जाता है कि यह एक एक छोटा, मांसाहारी और बेहद निडर स्तनधारी जानवर है, जिसे उसके कब्र खोदकर शव खाने की आदत के कारण यह नाम मिला है, हालांकि यह कीट, छोटे जानवर और फल भी खाता है; यह अपने मजबूत पंजों और जहरीले सांपों के जहर से लड़ने की क्षमता के लिए जाना जाता है, और इसे भारत में जंगली जानवर माना जाता है.यह जानवर कहां से आया किसी को नहीं मालूम लेकिन देश प्रदेश में कट रहे जंगल के कारण जीव जंतु शहर के घर में घुस रहे हैं । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आखिर जंगली जानवर कहां से आया होगा। लोगों के लिए घंटो तक कौतूहल का विषय बना रहा। इस जानवर को देखने भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो हुए तब जाकर घंटे भर बाद इस जानवर को रेस्क्यु कर वन विभाग को सौंप दिया गया। हालांकि इस प्रकार के जानवर शहर में बहुत कम देखने को मिलते हैं। ज्यादा तर जंगल झाड़ी में रहते है।
