FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों के निराकरण के निर्देश
पीजीबीटी में राज्य-स्तरीय अकादमिक समागम में मंत्री श्री पारस जैन
भोपाल : गुरूवार, जनवरी 16, 2014, 16:36 IST
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि जिस भूमि पर स्कूल के भवन और खेल मैदान हैं, उसका नामांकन स्कूल के नाम करवाने के प्रयास शीघ्र किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की 100 दिन की कार्य-योजना में स्कूलों से अतिक्रमण हटाने को भी शामिल किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालयों की बाउण्ड्री-वॉल अतिक्रमण में नहीं आती। श्री पारस जैन आज उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान (पीजीबीटी) में राज्य-स्तरीय अकादमिक समागम को संबोधित कर रहे थे। समागम में प्रदेश के शिक्षा महाविद्यालयों में बी.एड., डी.एड., एम.एड. कर रहे 150 से अधिक प्रतियोगी शिक्षक भाग ले रहे हैं।
Minister Paras Jain
संस्थान के प्राचार्य श्री अरविंद दीक्षित ने बताया कि राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में जो प्रशिक्षणरत शिक्षक सहभागी बने हैं, उनका चयन डाइट एवं शिक्षा महाविद्यालय-स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। प्रतियोगिता में भाषण, पाठ योजना, प्रस्तुतिकरण, शैक्षिक नवाचार, शैक्षिक खेल, सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन सहित निबंध, सुलेख, समाचार-पत्र/पत्रिका, पोस्टर, चार्ट एवं शैक्षिक अनुभव, यात्रा वृत्तांत और डायरी लेखन आदि शामिल किये गये हैं। समागम को राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर संचालक श्री ओ.पी. शर्मा ने भी संबंधित किया।
प्रारंभ में श्री पारस जैन ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व उन्होंने अलग-अलग कक्ष में जाकर प्रतियोगिताओं के तहत प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन किया और प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों से चर्चा की। कार्यक्रम में देवास के डाइट प्राचार्य श्री के.के. पाण्डे, श्री ए.के. त्रिपाठी, संस्कृत बोर्ड के निदेशक श्री महेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे।