
जांजगीर चांपा। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के शिक्षकों को मिलने जा रहा है बड़ा गिफ्ट.जिले सबसे प्रसिद्ध संजीवनी हार्ट केयर हॉस्पिटल एंड रतन डेंटल केयर लेकर आ रहा है विशेष स्वास्थ अभियान. जिसमें शिक्षकों को मिलने वाला है स्वास्थ सुविधाओं का लाभ. निशुल्क संपूर्ण बॉडी चैकअप कैंप।
शिक्षक जो हमारे भविष्य को बेहतर बनाते है उनके अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य के लिए संजीवनी हार्ट केयर एंड रतन डेंटल केयर लेकर आ रहा है नि:शुल्क संपूर्ण बॉडी चेक-अप कैंप जांजगीर चांपा जिले के समस्त शिक्षक शासकीय तथा एवं अशासकीय शिक्षकों के लिए 5 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से नहरिया बाबा रोड स्थित संजीवनी हार्ट केयर एंड रतन डेंटल केयर में अपना चेकअप करा सकते हैं।
दिनांक 05/09/2025 से 08/09/2025
समय सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
हमारा प्रयास है कि सभी सम्माननीय शिक्षकों को इस सुविधा का लाभ हम दे सकें, सभी सम्माननीय शिक्षक जो अपने स्वास्थ्य की जांच कराने “संजीवनी हार्ट केयर एंड रतन डेंटल केयर” आए वे अपने संग इस कार्ड को जरूर साथ लेकर आए.
प्रबंधन
संजीवनी हार्ट केयर हॉस्पिटल एंड रतन डेंटल केयर जांजगीर चांपा नहरिया बाबा रोड