
VIKASH UPDHYAY IN HOSPITAL
रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने 8 दिनों से अनशन पर बैठे छत्तीसगढ़ विपण्णन संघ के कर्मचारी असिल प्रधान को समर्थन दिया है ,तथा उन्होंने राज्य शासन से माँग कि है की जिस तरीके से 27 कर्मचारियो को नियमित किया गया है वैसे ही बाकी बचे 34 लोगो कि भी नियुक्ति को नियमित किया जाए। विकास उपाध्याय ने कहा की ये लोग सन 1997 से भी पहले से नौकरी पर है , और पात्रता सूची में भी इन सभी लोगो का नाम है फिर राज्य सरकार किस आधार पर इनकी नियुक्ति को नियमित नहीं कर रही है।विकास उपाध्याय ने कहा कि बढ़े शर्म कि बात है की जो कर्मचारी इतने वर्षो से काम कर रहा है और अपने हक़ की माँग को लेकर विगत 8 दिनों से अनशन पर बैठा है परन्तु संघ के अधिकारी एक बार भी उसकी सुध नहीं लेने आये।