रमन राज में मजदुर और उसका परिवार असुरक्षित : विकास उपाध्याय
Parasnath Singh
Published: February 15, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
केन्द्र योजनाओ का लाभ आम मजदूर को नहीं :- विकास उपाध्याय
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज जिलाधीश को एक ज्ञापन सौपा गया विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की असंवेदनशील सरकार नागरिको को सविंधान में प्राप्त रोटी,कपडा,मकान अधिकारो से वंचित कर रही है इसका उदहारण कल एक गरीब मजदुर की बच्ची को कुत्ते द्वारा दर्दनाक मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। इसी मुद्दे को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी जिलाधीश परिसर में प्रदर्शन कर अप्रवासी नागरिको को उनका अधिकार देने वाली राजीव गांधी आश्रय योजना को लागु करने की मांग की है साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं रायपुर नगर की जनता को बढ़ती हुई कुत्तो की आबादी से उत्पन्न समस्यो से निजात दिलाने की माँग की विकास उपाध्याय ने कहा की राजीव गांधी आश्रय योजना केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना है जिसके तहत नागरिको को आश्रय सुविधा का मूलभूत अधिकार मिलता है।
बाहर से आये मजदूरी करने वाले अप्रवासी नागरिको को उनकी जरुरत पर तत्काल आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान करने का प्रावधान है भूमि आबंटन और स्थान का निर्धारण जिला प्रशासन को करना होता है। कांग्रेस कमेटी पूर्व में रायपुर नगर के ऐसे 1000 गरीब अप्रवासी मजदूरो का सर्वेकर जिला प्रशासन को आवेदन सौपा गया था उपाध्याय ने प्रदेश सरकार से माँग की है कि कुत्तो की नसबंदी ना होने के कारण उत्पन्न समस्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्यवाही की जाये साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं अप्रवासी मजदूरो को तत्काल आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान करने के लिए उचित कार्यवाही की जाये। आज ज्ञापन देने वालो में विकास उपाध्याय के साथ अजय त्रिपाठी ,घनश्याम राजू तिवारी ,अवतार सिंह सैनी ,रचना पाण्डेय ,सुनीता शर्मा ,सतनाम पनाग ,दिव्य किशोर निआल ,शिरीष अवस्थी ,बिट्टू पाण्डेय दीपक अग्रवाल ,असगर अली ,आकाश दीवान ,अमित शर्मा सहित सैकड़ो कांग्रेसी उपस्तिथ थे।