
जांजगीर-चांपा । जिले के बम्हनीडीह स्थित स्वामी आत्मानंद में बच्चों के मध्यान्ह भोजन संचालक वैष्णवी स्वा सहायता समुह पर अब गंभीर आरोप लग रहा है पालकों का आरोप है की उनके बच्चों का स्कूल के मध्यान्ह भोजन संचालक भर पेट खाना नहीं देने का गंभीर आरोप लगा रहा है जिसको लेकर अब पालकों मे समुह संचालक के रवैए के प्रति आक्रोश पनप रहा है पालकों का यह भी आरोप है की बच्चो के खाने में कांच के टुकड़े मिल रहे हैं जिसे लेकर भी पालक काफी चिंतित हैं कहीं बच्चों ने खाने में कांच खा लिया तो कहीं बड़ी घटना न हो जाये जिसे लेकर अब पालक यहां बच्चों को मध्यान्ह भोजन करने से भी मना कर रहे हैं. जिसे लेकर समुह संचालक को कोई सरोकार नहीं है. उन्हें तो केवल बच्चों की उपस्थिति लेकर उनके नाम से अपनी जेब भरने से मतलब है. वहीं बच्चो के पोषण को लेकर उनको कोई सरोकार नहीं है. जिले के पालक काफी चिंतित हैं। पूर्व में जिले के चौराभाटा में मध्यान्ह भोजन खा कर 25 बच्चे बीमार हुए थे. बाउजूद विभाग इस मामले में गंभीरता नहीं हैं।




