
Rail Minister Mallikarjun Kharge
अम्बिकापुर
आज दिनांक 13 फरवरी 2014 को भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर द्वारा स्थानीय घड़ी चैक में रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया गया । जिस प्रकार केन्द्र की सरकार विगत 10 वर्षों से सरगुजा के साथ रेल विस्तार में हमेषा उपेक्षा करते आ रही हर बार यहाँ के लोगों को रेल बजट में यहाँ के लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती है, मगर केन्द्र की सरकार सरगुजा वासियों की उम्मीदों को हमेषा से तोड़ते आ रही है, यह बजट घोर निराषा जनक है, जिस प्रकार बरवाडीह लाईन को लेकर मांग की जा रही थी, उस पर तो कोई चर्चा नहीं की गई, इससे यह साबित होता है कि केन्द्र की सरकार सरगुजा का कोई विकास नहीं चाहती है । जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में इस निराषाजनक रेल बजट का जनता मुँह तोड़ जवाब देगी।
इस कार्यक्रम में भाजपा नगर महामंत्री शैलेष कुमार सिंह, राकेष गुप्ता, मनोज कंसारी, देव वर्मा, रोचक गुप्ता, संजीव वर्मा, विष्वविजय सिंह तोमर, आसुतोष सिंह, दिव्यांषु केषरी, गोलु यादव, गोलडी छाबड़ा, शानु कश्यप, वेदांत तिवारी, चिराग चोपड़ा, तरूण, निलेष सोनी, राजा गुप्ता, नितेष सिंह, धीरज, रजत कष्यप, सुमितदेव ठाकुर, सौरभ सिंह, हर्ष जायसवाल, अभिमन्यु कंसारी, पप्पु दुबे, जितेन्द्र कुमार, सुमित, निषांत अग्रवाल उपस्थित थे।