
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जे. पी. नड्डा के आगामी 22 दिसंबर को जांजगीर पुलिस लाइन मैदान में भाजपा सरकार को 2 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों पर सभा कार्यक्रम के तैयारी को लेकर मैदान पहुंच कर जायजा लिए एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े, कलेक्टर जन्मेजय महोबे , पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय सहित भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे ।




