
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के एक मात्र अनूसूचित जाति वर्ग के आरक्षित सीट जांजगीर चांपा में बीजेपी की खास नजर हैं. चूंकि इस लोकसभा के सभी 8 विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों का कब्जा हैं इस लिए बीजेपी को आने वाले समय में इस लोकसभा से ज़्यादा से ज्यादा सीट अपने कब्जे में करना होगा। इस लिए जेपी नड्डा का यह दौरा अहम माना जा रहा हैं। जांजगीर चांपा जिले में कार्यक्रम करने के पीछे भी यही रणनीति हो सकती है. जांजगीर चांपा जिले में कार्यक्रम होने के कारण आसपास जिले जैसे सक्ति,रायगढ़,बलौदा बाजार,कोरबा,बिलासपुर जिलों में इसका असर देखा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर 22 दिसंबर को प्रदेश सरकार के साथ ही प्रदेश का भाजपा संगठन सरकार के दो साल पूरे होने पर भव्य आयोजन करने की तैयारी में जुटा है। यह बड़ा आयोजन राजधानी रायपुर से बाहर करने की योजना बनी है। इसके लिए पहला संभावित स्थान जांजगीर-चांपा है। इस आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आएंगे।
सूत्रों के अनुसार इस आयोजन को इस बार रायपुर में न करके रायपुर से बाहर करने की तैयारी है। सत्ता और संगठन का मानना है कि रायपुर में नियमित रूप से आयोजन हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के किसी दूसरे जिले में जश्न मनाया जाना चाहिए। इससे पहले मैनपाट में भाजपा सरकार के मंत्रियों के साथ विधायक और सांसदों का बड़ा प्रशिक्षण वर्ग आयोजत किया गया था। कई बड़े आयोजन प्रदेश सरकार दूसरे जिलों में कर रही है।



