बलरामपुर :जादू टोना के शक मे भतीजे ने की चाचा की हत्या
Parasnath Singh
Published: March 25, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
बलरामपुर-रामानुजगंज
सरगुजा संभाग के बलरामपुर के कुसमी थाना क्षेत्र के लेफुवा टोली गांव मे एक वृद्द की उसे के भतीजे ने टांगी
In Suspicion of Witchcraft Killing
मारकर की हत्या कर दी है। भतीजे द्वारा चाचा की हत्या जादू टोना के शक मे की गई है। जिसके बाद आरोपी भतीजे को कुमसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि आरोपी के पिता की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी, तब से आरोपी का मानषिक संतुलन भी ठीक नही था। इधर जानकारी केमुताबिक आरोपी का चाचा गांव मे बैगा (पूजा पाठ) का काम करता है। जिस कारण भतीजे को पिता की हत्या पर चाचा के उपर जादू ठोना का शक था।
कुसमी पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले भतीजे के खिलाफ हत्या के मामले के तहत भादवि की धारा 307 और छत्तीसगढ टोनही प्रताडना अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्द किया है।