
जांजगीर चांपा। जांजगीर नैला नगर पालिका में इन दिनों सीएमओ टिक नहीं पा रहे हैं. यहां अभी तक एक हफ्ते में तीन सीएमओ को प्रभार मिला सब आए और चलते बने. आपको बता दें कि यहां वर्तमान विक्रम भगत सीएमओ पद पर पदस्थ है. लेकिन हफ्ते भर से छुट्टी में चले गए जिसके कारण नगर पंचायत नरियरा के सीएमओ प्रभार दिया गया जो एक दिन आए फिर वह भी चले गए. अब अकलतरा नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह प्रभार को दिया गया है. लगातार यहां हफ्ते भर तीन सीएमओ आए और चले गए. इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जांजगीर नैला नगर पालिका किस हाल में है. यहां का काम पूरी तरह पर ठप पड़ा हुआ है कुछ नए विकास कार्य देखने को नहीं मिल रहे हैं. न कोई फंड आ रहा है.न ही नए विकास के काम हो रहे हैं. नगर पालिका का विकास कार्य थम सा गया है। इसके पीछे का का कारण बताया जा रहा है कि पार्षद लगातार मुख्य नगर पालिका के ऊपर कमीशन को लेकर दबाव बना रहे हैं. काम एवं कमीशन की मांग कर रहे. जिससे तंग आकर यहां काम करने में दबाव महसूस कर रहें । अगर सीएमओ नियम का हवाला देकर काम करना चाहता है तो पार्षद दबाव डालकर काम कराना चाहते हैं. इसीलिए वे लगातार दबाव में काम कर रहे हैं। फिलहाल अभी अकलतरा सीएमओ संजय सिंह प्रभार में है. इनके आते एक दिन में पांच सौ टैक्स नोटिस लोक अदालत पहुंचे गए हैं जो एक रिकॉर्ड हैं. नगर पालिका में पहली बार ऐसा देखने को मिला हैं।



