FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
Madhya Pradesh has received the award Agriculture karmana
Spread the love
पुरस्कार प्रदेश के किसानों को समर्पित
कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत
भोपाल : मंगलवार, फरवरी 11, 2014, 17:50 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का राष्ट्रीय कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त करने के बाद आज सुबह भोपाल आने पर स्टेट हेंगर पर किसानों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। श्री चौहान ने कहा कि यह पुरस्कार प्रदेश के कर्मशील किसानों को समर्पित है।
देश के खाद्यान्न भंडार में सर्वाधिक योगदान के लिये राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश को प्रतिष्ठित कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया। खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी में लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।
Agriculture karmana Awards
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इसे अभूतपूर्व उपलब्धि बताते हुए किसानों की मेहनत और राज्य सरकार के प्रयासों का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाया गया, किसानों को समय पर खाद-बीज और शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध करवाया गया। उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने के लिये समर्थन मूल्य पर बोनस दिया गया। यह उपलब्धि इन प्रयासों का परिणाम है। अब प्रदेश में किसानों को परंपरागत खेती के साथ फल, फूल, सब्जी सभी उद्यानिकी फसलों के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
स्टेट हेंगर पर स्वागत करने वालों में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता,कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री
सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाल घाटी चौराहा पहुँचकर स्वर्गीय पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।