
NARENDRA SINGH TOMAR,BJP
सतना से पी मनीष
सतना के बीटी आई ग्राउंड में संसदीय भाजपा कार्यकरता सम्मेलन की सभा को सम्बोधित करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा की मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये है एक योजनाबद्द तरीके से रोक के रखी गयी है ! आडवाणी के भोपाल से चुनाव लड़ने की बात पर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कोई केन्द्रीय नेता भोपाल से चुनाव लड़ेगे ऎसा प्रस्ताव मध्य प्रदेश के समक्ष नहीं रखा गया है !