पुलिस लाईन हायर सेकेण्डरी स्कूल में वित्तीय साक्षरता क्विज सम्पन्न 

अम्बिकापुर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन अम्बिकापुर के प्राचार्य रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि गत दिवस नाबार्ड एवं मानव संसाधन  और संस्कृति विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरत क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें नाबार्ड बैंक के जिला विकास प्रबंधक भास्कर साहू एवं मानव संसाधन, संस्कृति विकास परिसद की श्रीमती मीरा शुक्ला ने वित्तीय साक्षरता पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने ए, बी, सी, समूहों को विभाजित कर वित्तीय साक्षरता संबंधी प्रष्न बच्चों से पूछा जिसमें क्विज में समूह एक ए,बी एवं सी उप विजेता घोषित किये गये। विजेताओं को नावार्ड द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। साथ ही सभी श्रोता समूह में से उत्तर दाता को पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी के साथ ही वित्त एवं बैंकिग क्षेत्र में कैरियर बनाने की प्रेरणा दी गई। मानव संसाधन विकास परिषद की श्रीमती मीरा शुक्ला ने चाइल्ड हैल्प लाईन के तहत विद्यार्थियों को बालिकाओं एवं छोटे बच्चों के शोषण के विरूद्ध जागरूक करते हुए हेल्प लाईन नंबर 1098 का प्रयोग करने की सलाह दी। मानव संसाधन विकास परिषद की श्रीमती मनीषा कुषवाहा एवं अन्य कार्यक्रर्ताओं तथा संस्था के व्याख्याताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।