- मुख्यमंत्री डॉ. सिंह प्रगति एवं आवास मेला में शामिल होंगे
- क्षेत्रवासियों को देंगे 110 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात
अम्बिकापुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सरगुजा जिला अंतर्गत लुण्ड्रा जनपद के बटवाही में 16 अप्रैल को आयोजित प्रगति एवं आवास मेला में क्षेत्रवासियों को 110 करोड 10 लाख रूपए के विकास कार्यो की सौगात देंगे। इनमें 5 करोड़ 49 लाख 99 हजार रूपए की लागत के 6 निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे और 41 करोड़ 25 लाख 4 हजार रूपए की लागत के 11 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 8 हजार 471 हितग्राहियों को 63 करोड़ 34 लाख 97 हजार रूपए के सामग्री प्रदान करेंगे।
लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह प्रगति एवं आवास मेला आयोजन के दौरान 5 करोड़ 49 लाख 99 हजार रूपए की लागत के 6 कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इनमें 3 करोड़ 13 लाख 62 हजार रूपए की लागत का चंदनई रिवर जूना लखनपुर से पुटा खर्राडांड मार्ग पुल निर्माण, 1 करोड़ 37 लाख 63 हजार रूपए की लागत का महारानीपुर प्योरपारा से पेट पटेलपारा लोकल नाला पर पुल निर्माण, 53 लाख 7 हजार 40 रूपए के लागत का 2 एसएलडब्ल्यूएम सेंटर बटवाही एवं सुमेरपुर लुण्ड्रा, 43 लाख रूपए की लागत के डेयरी प्रोजेक्ट दूधसागर रघुनाथपुर लुण्ड्रा, 2 लाख रूपए की लागत का सेनेटरी नेपकिन यूनिट सीतापुर का लोकार्पण करेंगे।
भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह प्रगति एवं आवास मेला आयोजन के दौरान 41 करोड़ 25 लाख 4 हजार रूपए की लागत का 11 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। इनमें छŸासगढ़ सड़क ग्रामीण विकास अभिकरण अम्बिकापुर के तहत 4 करोड़ 98 लाख 95 हजार रूपए की लागत का टी.04 केवरा कटईपारा से पर्री लखनपुर लंबाई 15.20 किलोमीटर, 17 करोड़ 25 लाख 37 हजार रूपए की लागत का बुलगा उदारी से जमड़ी करदोनी लुण्ड्रा लंबाई 15.25 किलोमीटर तथा टी.01 रघुनाथपुर से असकला लुण्ड्रा लंबाई 12.50 किलोमीटर, 8 करोड़ 30 लाख 30 हजार रूपए की लागत का एन-78 आर.डी. 436.5 किलोमीटर से पीड़िया (बैगापारा) मैनपाट लंबाई 15.85 किलोमीटर, 4 करोड़ 16 लाख 76 हजार रूपए की लागत का नाबार्ड योजना के अंतर्गत मड़वासरई में सड़क निर्माण लम्बाई 2 किलोमीटर जनपद पंचायत मैनपाट, 4 करोड़ 34 लाख 75 हजार रूपए की लागत का धौरपुर में तहसील हाई स्कूल सामुदायिक भवन के पहुंच मार्ग हेतु सड़क निर्माण लंबाई 3 किलोमीटर जनपद पंचायत लुण्ड्रा, 1 करोड़ 34 लाख 91 हजार रूपए की लागत का मैनपाट विकासखण्ड में पेट पीड़ि़या मार्ग सड़क निर्माण 30 किलोमीटर, 50 लाख रूपए की लागत का ग्राम ससौली झिरोपारा में बांध निर्माण, 20 लाख रूपए की लागत का लुण्ड्रा से चिरंगा के बीच पुलिया निर्माण, तथा 14 लाख रूपए की लागत का ससौली में मंगल भवन एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन शामिल है।
सामग्री वितरण
डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 63 करोड़ 34 लाख 97 हजार रूपए की लागत से विभिन्न योजनाओं के तहत 8 हजार 471 हितग्राहियों को सामग्री वितरित करेंगे। इनमें छŸासगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, जिला अंत्यावसायी, कृषि, पषु चिकित्सा, समाज कल्याण, क्रेडा, खाद्य विभाग, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग के 8 हजार 471 हितग्राहियों को सामग्री वितरित किया जाएगा। इनमें विद्युत विभाग द्वारा 500 हितग्राहियों को विद्युत कनेक्षन, जिला अंत्यावसायी द्वारा 2 हितग्राही को 17 लाख 42 हजार रूपए की लागत से ट्रैक्टर ट्रॉली, कृषि विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को हस्त चलित उड़ावनी पंखा एवं 200 हितग्राहियों को मिट्टी परीक्षण प्रमाण पत्र, पषु चिकित्सा विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को 60 हजार रूपए की लागत से रंगीन चुजा, समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, 10 हितग्राहियों को ब्रेलकिट, 10 हितग्राहियों को वाकिंग स्टीक, 5 हितग्राहियों को टेबलेट एवं 5 हितग्राहियों को मोटराइज्य ट्रायसायकल वितरीत कराया जाएगा। इसी प्रकार छŸासगढ़ राज्य अक्षय विद्युत उर्जा विकास अभिकरण द्वारा 25 हितग्राहियों को सोलर पम्प, खाद्य विभाग द्वारा 400 हितग्राहियों को 12 लाख रूपए की लागत, से गैस नेक्षन एवं चून्हा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 4 हजार 792 हितग्राहियों को 62 करोड़ 29 लाख 60 हजार रूपए की लागत का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, 165 हितग्राहियों को राजमिस्त्री टूल किट, रूर्बन मिषन के तहत 6 हितग्राहियों को 1 लाख 80 हजार रूपए की लागत से रिक्षा वितरण, एन.आर.एल.एम. के 3 स्व सहायता समूह को 8 लाख रूपए का चेक वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड का वितरण, 274 हितग्राहियों को पी.वी.टी.जी. परिवारों को मच्छरदानी वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 400 हितग्राहियों को 4 लाख रूपए की लागत से सब्जी मिनीकिट, 100 हितग्राहियों को 10 लाख रूपए की लागत से वेजीटेबल सीडलिंग वितरण, 30 हितग्राहियों को 18 लाख रूपए की लागत से मषरूम प्रषिक्षण से लाभान्वित महिला हितग्राहियों को कीट वितरण, 30 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।