बिग ब्रेकिंग… जिले के जंगलों मे फिर सुनाई देने लगी नक्सलियों की चहलकदमी…

बलौदाबाजार .. जिले के कई इलाकों मे एक बार फिर नक्सलियों की चहलकदमी सुनाई पडने लगी है.. जानकारी के मुताबिक जिले के कसडोल के बार नयापारा अभ्यारण्य के साथ ही बया और देवपुर के जंगलों में फिर नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिली है… इधर नक्सलियों के जिले के जंगलो मे होने की पुष्टि खुद पुलिस कप्तान एन दास ने तर दी है… फिलहाल नक्सलियों को खदेडने 100 से अधिक जवान इलाके मे गश्त कर रहे है… पुलिस के मुताबिक धमलपुरा गांव के ग्रामीणो ने नक्सलियों के बारे में पुलिस को सबसे पहले जानकारी दी थी.. जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई है….

Random Image