Studying in a Dilapidated School: छत्तीसगढ के बेमेतरा जिला में जर्जर स्कूलों में क्लास लगने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले जाता स्कूल में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। स्कूल खुलने से पहले ही स्कूल के जर्जर कक्ष का खप्पर का एक बड़ा हिस्सा धसक कर गिर गया। स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उच्च कार्यालय को इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बंदरों के उत्पात से स्कूल के खप्पर उड़ गए हैं।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संबंधित स्कूल के कक्ष में ताला नहीं लगाने की बात कह रहे हैं। वहीं प्रधान पाठक ने कहा है कि संबंधितों को कक्षा के जर्जर होने की जानकारी दी गई है। लेकिन अब तक कक्ष बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा है कि ”इस मामले की जानकारी मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देकर कक्षाओं को अच्छे भवनों में लगाने का निर्देश दिया जाएगा।”
Home संभागीय खबरें दुर्ग संभाग Chhattisgarh News: भरभरा कर गिरा स्कूल के जर्जर कक्ष का खप्पर, बाल-बाल...