Chhattisgarh: आईईडी की चपेट में आया जवान, पैर में आई चोंट; रायपुर रेफर

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट लिए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया है। डुमरीपालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग पर सुरक्षाबलों की टीम निकली हुई थी। इसी दौरान डुमरीपालनार और तीमेनार के बीच आईईडी ब्लास्ट हुआ। जिसकी चपेट में एक जवान आ गया। जवान के पैर में चोंट आई है।

घायल जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में उपचार के बाद जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा भेजा गया। जहां से बेहतर उपचार के एयर लिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया हैं। आईईडी ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया। जहां से जवानों ने 5-5 किलो के 3 नग प्रेशर IED बरामद हुआ।

गौरतलब हैं कि, बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अक्सर नक्सली जंगलों, और रास्तों में आईईडी प्लांट करते हैं। कई बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ भी हुई है। जिसमें जवानों को सफलता मिली है।