Chhattisgarh News: पूर्व महिला सरपंच ने पति-पत्नी की हत्या के लिए दी सुपारी, दोहरे हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार; मुख्य आरोपी फरार


दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुपारी किलिंग का मामला सामने आया है। जिले के जबेली ग्राम पंचायत में पूर्व महिला सरपंच जोगी ने पति-पत्नी की हत्या के लिए आठ लोगों को दस हजार में सुपारी देकर हत्या करवा दी। घटना शनिवार की बताई जा रही है, पर गांव के लोगों के द्वारा मामले को दबाया जा रहा था, पर मृतिका के मायके पक्ष के लोग जो समेली बोडेपारा के रहने वाले है, उनके द्वारा मामले का खुलासा किया गया और अरनपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

जिसके बाद भीमा और उसकी पत्नी नंदे की हत्या करने वाले आठ आरोपियों में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा इस दोहरे हत्याकांड में संलिप्त लखमा, देवा, भीमा, सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन चारों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। सुपारी देने वाली पूर्व सरपंच जोगी सहित तीन अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। दंतेवाड़ा जिले में इस तरह का यहा पहला मामला होगा जिसमें हत्या करवाने की लिए सुपारी दी गई हो। हत्या गांव में ही कि गई जिसमें मृतक और मृतिका के गले में रस्सी बंधी हुई थी ऐसा ग्रामीणों का कहना है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा।

थाना प्रभारी अरनपुर पुरुषोत्तम ध्रुव ने इस मामले में बताया कि इस दोहरे हत्‍याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।