उदयपुर (क्रांति रावत) राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर के छात्रों ने युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ महाविद्यालय के खेल सामग्री क्रय में व्यापक अनियमितता का आरोप लगाया है तथा इसकी जांच कर सही सामग्री दिलाए जाने का निवेदन किया है । अनुविभागीय अधिकारी के नाम का ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन मे लेख है कि महाविद्यालय में क्रीडा विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं के खेल के दृष्टिकोण से विभिन्न प्रकार के खेल सामग्रियाँ क्रय किया जाना था, इसके लिये प्राचार्य एवं क्रीडा प्रभारी द्वारा छात्र/छात्राओं से उनके पसंद और सुझाव आमंत्रित किये गये थे, जिस पर विद्यालयीन छात्रों ने क्रिकेट कीट तीन नग, बैडमिंटन 4 नग व 4 डब्बे शटल के साथ, क्रिकेट मैट 1 नग, बॉलीवॉल 4 नग, जम्पींग रोप, फुटबॉल तथा एथलेटिक्स के सामानों में तवा, भाला एवं शॉर्ट पुट खरीदी के लिए अपनी सहमति जताते हुए उक्त सामानों को खरीदने को प्राचार्य और क्रीड़ा प्रभारी को कहा गया था । इन सभी सामग्रीयों के लिये उच्च कार्यालय द्वारा लगभग 75,000/-(पचहत्तर हजार) रूपये से ऊपर की राशि आबंटित की गई। किन्तु उपरोक्त वर्णित सामानों में से क्रिकेट मैट एवं बैट ही आया है, इसके अतिरिक्त कॉलेज के छात्रों के लिए अनुपयोगी सामग्री डम्बल, एवं स्तरहीन बैडमिंटन( ग्रेफटैक्स), थाई गॉर्ड, हेलमेट, एक भाला एवं क्रिकेट बॉल एवं बिना पैड का क्रिकेट कीट क्रय किया गया है। उक्त सामानों को देखने के बाद महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्राचार्य एवं क्रीडा प्रभारी को मंगाये गये खेल सामग्री नहीं होने एवं जो सामान हैं उनके स्तरहीन होने की सूचना दी गई, परन्तु प्राचार्य एवं क्रीडा प्रभारी द्वारा यह कहा गया कि जो खेल सामग्री आ चुका है, वह वापस नहीं होगा, तुम लोगों को जहां शिकायत करना हो कर सकते हो, आगे हम देख लेंगे। प्राचार्य एवं क्रीडा प्रभारी द्वारा छात्र/छात्राओं के प्रति इस तरह का दुर्व्यवहारपूर्ण बर्ताव किये जाने से छात्रों में काफी रोष एवं निराशा व्याप्त है। खेल सामग्री वापस नहीं होने की स्थिति में महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं द्वारा आंदोलन किये जाने की बात भी ज्ञापन में कही गयी है। ज्ञापन सौंपने वालों में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व दर्जनों महाविद्यालयीन छात्र शामिल थे।