कोरबा...(कृष्णमोहन कुमार)..कभी अपने ही विभाग की नाकामी को लेकर असमर्थता जाहिर करते हुये.. पहले कभी पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर सुर्खियों में हुआ करते थे..पर वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में वे विधानसभा नही पहुँच पाए थे..और आज अपने गृह क्षेत्र कोरबा में रहकर वे सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका अदा कर रहे है..
बता दे की ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़ सरकार के ऐसे गृहमंत्री रहे..जिन्होंने अपने ही विभाग पर सवालिया निशान लगाते सत्ता पक्ष को कटघरे में ला खड़ा कर दिया था..वकालत की डिग्री के साथ पेशे से वकील ननकीराम ने क्षेत्र के कई गरीब लोगों का केश लड़ा..उनके न्याय की गुहार उन्होंने कोर्ट में लगाई..राजनैतिक जीवन सरल स्वभाव के ननकीराम कंवर रमन सरकार में मंत्री रहते हुये कई बार सुर्खियों में रहे..उन्होंने सूबे में बढ़ रही क्राईम की रफ्तार को थामने बकायदा एचएम स्कवायड का गठन किया था..जिसका विपक्ष ने पुरजोर विरोध किया था..विधि मामलों के जानकार ननकी आज ना तो विधायक है..और ना ही मंत्री..फिर भी वे क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर रहते है..उनकी सेवा भावना मे कितनी कमी आई और वे पहले से कितने लोकप्रिय हुए यह कहना तो अभी मुश्किल पर ननकीराम की जिंदगी के किताब की पन्नो को पलटे तो पता चलेगा की ननकी पुलिस की नौकरी भी कर चुके है..
दरसल प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर पहले सियासी दांव पेचो से दूर आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे..यह बात उन्होंने खुद ही एक स्थानीय कार्यक्रम में वहाँ मौजूद जन समुदाय से साझा किया..
ननकीराम कंवर वर्ष 2008 के दौरान हुए विधानसभा चुनाव के बाद गृह मंत्री बनाये गए थे..