रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग के अधीन सहायक संचालक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के सत्यापन की कार्रवाई 23 जुलाई से शुरू हो रही है। आयोग द्वारा जारी सूची के वरिष्ठताक्रम के अनुसार ही 23 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।
कृषि संचालनालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग की चयन सूची के क्रमांक 01 से 20 तक के अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 23 जुलाई को होगा। इसी प्रकार क्रमांक 21 से 40 तक के अभ्यर्थियों को 24 जुलाई, क्रमांक 41 से 60 तक के अभ्यर्थियों को 25 जुलाई तथा क्रमांक 61 से 76 तक के अभ्यर्थियों को 26 जुलाई को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए कृषि संचालनालय रायपुर में निर्धारित तारीखों में पूर्वान्ह ग्यारह बजे उपस्थित होने कहा गया है। यह सूची कृषि विभाग की वेबसाईट www.agridept.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है।