सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने सूरजपुर जिले में स्थित सभी पेट्रोल पम्प संचालकों की पेट्रोल पम्प के सुरक्षा संबंधी बैठक आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के पेट्रोल पम्प संचालकों को सुरक्षा के मद्देनजर अनिवार्य रूप से सी0सी0टी0व्ही0 कैमरा लगवाने, पर्याप्त संख्या में अग्निषमन यंत्र, सैन्ड (बालू) की बोरी एवं बाल्टी में रेत भरकर रखने, पेट्रोल पम्प में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने पर उसकी सूचना पुलिस को देने, पेट्रोल पम्प में कार्यरत् स्टाफ का अनिवार्य रूप से पुलिस वेरिफिकेशन कराने, रात्रि में सुरक्षा हेतु गार्ड रखने, पेट्रोल पम्प में संबंधित थाना/चैकी प्रभारी के नाम, टेलीफोन व मोबाईल नंबर की जानकारी हेतु सूचना पटल अनिवार्य रूप से लगाने, रात्रि में नगदी रकम न रखने, जो वाहन चालक शराब के नशे की हालत में वाहन लेकर वहां आयें उनकी जानकारी जैसे, वाहन कौन सी है, वाहन का नंबर, डाईवर का नाम पता की सूचना पुलिस देने, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति घटना कारित कर अधिक दूरी तय करते है जिन्हें डीजल या पेट्रोल की आवश्यकता होती है उनके पेट्रोल पम्प में आने पर उसकी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना देने, संदिग्ध वाहनों का रिकार्ड रखने, पेट्रोल पम्प परिसर में मोबाईल प्रतिबंधित करने तथा पेट्रोल पम्प परिसर में लोगों को हेलमेट पहनने जागरूक करने हेतु एक बड़ा फलैक्सी लगाने, पेट्रोल पंप में कार्यरत् कर्मचारियों का वेरिफिकेषन अनिवार्य रूप से कराने तथा उनका विवरण मय फोटो के रिकार्ड में रखने एवं क्षेत्र के थाना में दने, दो पहिया वाहन चालक जो पेट्रोल भरवाने आते है उन्हें हेलमेट पहनने हेतु पेट्रोल पम्प के स्टाफ द्वारा बोला जाकर जागरूक करने हेतु निर्देषित किया गया। इस दौरान एसपी श्री पाण्डेय ने रात्रि में अनावश्यक रूप से पेट्रोल पम्प में भारी वाहनों को खड़ा न होने की हिदायत दी क्योंकि उनके द्वारा पेट्रोल पम्प परिसर में स्टोप में केरोसीन या डीजल डालकर खाना बनाया जाता है जिससे आग लगने की संभावना बनी रहती है। बैठक में एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देषित किया कि अक्सर लोग धुम्रपान कर सिगरेट या माचिस की जलती हुई तिली फेक देते है जिससे आग लगने की संभावना बनी रहती है इससे बचाव हेतु पेट्रोल पम्प के आसपास पान दुकान संचालित न हो इस बात का ध्यान रखने, डीजल व पेट्रोल भरवाने वालों की लंबी कतार न लगे इसके लिए पर्याप्त स्टाफ रखने के निर्देष दिये। इस दौरान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर मनीषा ठाकुर, सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, थाना प्रभारी जयनगर हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का क्राईम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी तथा सूरजपुर, विश्रामपुर एवं जयनगर क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप के संचालक उपस्थित रहे।